22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी संगठनों को लक्ष्य बनाने के पाकिस्तान के संकल्प को याद दिलाते रहेंगे : कार्टर

वाशिंगटन : रक्षा मंत्री के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नामित एश्टन कार्टर ने आज सांसदों से कहा कि अमेरिका पाकिस्तान पर हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा समेत सभी आतंकवादी संगठनों को लक्ष्य बनाने के उसके संकल्प को याद कराता रहेगा. कार्टर ने अपने मनोनयन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान सीनेट […]

वाशिंगटन : रक्षा मंत्री के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नामित एश्टन कार्टर ने आज सांसदों से कहा कि अमेरिका पाकिस्तान पर हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा समेत सभी आतंकवादी संगठनों को लक्ष्य बनाने के उसके संकल्प को याद कराता रहेगा.

कार्टर ने अपने मनोनयन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान सीनेट आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के सदस्यों को दिये लिखित जवाब में माना कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की दिशा और हक्कानी नेटवर्क तथा लश्कर ए तैयबा जैसे आतकंवादी संगठनों के प्रति उसकी सहिष्णुता के प्रमुख मुद्दों पर अमेरिका और पाकिस्तान के रणनीतिक हितों में भेद हैं.

उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के सामने खतरा पैदा करने के लिए ये समूह अफगानिस्तान में क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, राजनीतिक समाधान की संभावनाओं को जोखिम में डालते हैं और पाकिस्तान की अपनी स्थिरता की अनदेखी करते हैं.’

कार्टर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं से संचालित हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा समेत सभी आतंकवादी संगठनों को लक्ष्य बनाने का संकल्प लिया था. अगर मेरे मनोनयन पर मुहर लगती है तो मैं सुनिश्चित करंगा कि विभाग पाकिस्तान को उसका संकल्प याद दिलाये.’

उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों को सुधारने की दिशा में काम करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें