बाहरी व्यक्तियों को खदेड़ा जायेगा : सुप्रीयो

धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव सह पार्टी के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने यहां कहा कि बगैर स्थानीय नीति बने कोई भी बाहरी व्यक्ति नियुक्ति पत्र लेकर योगदान देने आता है, तो उसको खदेड़ कर भगा दिया जायेगा. श्री भट्टाचार्य यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने आये थे. इस दौरान सर्किट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:26 AM
धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव सह पार्टी के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने यहां कहा कि बगैर स्थानीय नीति बने कोई भी बाहरी व्यक्ति नियुक्ति पत्र लेकर योगदान देने आता है, तो उसको खदेड़ कर भगा दिया जायेगा. श्री भट्टाचार्य यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने आये थे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की जमीन तो गयी ही, नौकरी भी नहीं मिलेगी, तो यहां के लोगों का क्या होगा.
उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में 80 फीसदी बाहरी लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरी जिला स्तर पर ही होनी चाहिए.
सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक आज : उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को रांची में सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसमें झारखंड नामधारी पार्टियां तो होंगी ही, साथ ही वामपंथी पार्टियां भी भाग लेंगी.
फिर होगी आर्थिक नाकेबंदी : उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय नीति नहीं बनेगी, तब तक उनकी पार्टी झारखंड राज्य गठन होने से पहले जिस तरह का आंदोलन करती थी, ठीक उसी तरह का आंदोलन करेगी. इसमें चक्का जाम से लेकर आर्थिक आर्थिक नाकेबंदी तक की जायेगी. इस मौके पर विनोद पांडेय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version