बेहतर प्रदर्शन को लेकर सम्मानित हुए एसटीएस

फोटो 4 ( सम्मानित होते एसटीएस जमुई के छात्र और निदेशक)प्रतिनिधि, जमुईएसटीएस कंप्यूटर के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने पर जमुई एसटीएस कंप्यूटर के चार छात्रों को ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट पटना में सम्मानित किया गया. उक्त बातों की जानकारी संस्थान के निदेशक कुमार विक्रम ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:02 PM

फोटो 4 ( सम्मानित होते एसटीएस जमुई के छात्र और निदेशक)प्रतिनिधि, जमुईएसटीएस कंप्यूटर के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने पर जमुई एसटीएस कंप्यूटर के चार छात्रों को ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट पटना में सम्मानित किया गया. उक्त बातों की जानकारी संस्थान के निदेशक कुमार विक्रम ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र मो रूस्तम हिंद, उज्जवल राठौर, सोनू कुमार व गुलशल कुमार तथा आरशी प्रवीण को एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट पटना में आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट दीपक मिश्रा एवं अतिथि हिमांशु कवि ने प्रमाण पत्र और मेडल दे कर सम्मानित किया है. इसके उपरांत कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार द्वारा भी इन छात्रों को मेडल व प्रश्स्ती पत्र प्रदान किया गया है. पूरे जोन में एसटीएस के बेहतर प्रदर्शन के लिए जमुई के निदेशक कुमार बिक्रम को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान एसटीएस जमुई कंप्यूटर सेंटर को सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. जमुई के छात्रों व इन केंद्र को सम्मान मिलने से यहां के छात्रों में हर्ष व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version