नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा सात को
जमुई . आगामी सात फरवरी को जिले के सात केंद्रों पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक लिखित जांच परीक्षा का आयोजन एक पाली में किया जायेगा. उक्त जानकारी डीइओ बीएन झा ने दी. श्री झा ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में जमुई प्रखंड के 600 […]
जमुई . आगामी सात फरवरी को जिले के सात केंद्रों पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक लिखित जांच परीक्षा का आयोजन एक पाली में किया जायेगा. उक्त जानकारी डीइओ बीएन झा ने दी. श्री झा ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में जमुई प्रखंड के 600 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में झाझा प्रखंड के 450,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय में खैरा प्रखंड के 1235,राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई में बरहट प्रखंड के 575, परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में सोनो प्रखंड के 443 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में सिकंदरा और गिद्धौर प्रखंड के 508 तथा प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में चकाई,लक्ष्मीपुर तथा अलीगंज के 365 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि आयोजित इस परीक्षा में कुल 4176 छात्र-छात्रा भाग लेंगे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी है.