भाकपा माले का एक दिवसीय सम्मेलन

फोटो, नं.- 12 (संबोधित करते अतिथि )प्रतिनिधि, झाझा भाकपा माले की ओर से गुरुवार को एक निजी भवन में जयराम तुरी की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद शाह चांद, महेंद्र सिंह आदि की याद में दो मिनट का मौन रखकर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

फोटो, नं.- 12 (संबोधित करते अतिथि )प्रतिनिधि, झाझा भाकपा माले की ओर से गुरुवार को एक निजी भवन में जयराम तुरी की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद शाह चांद, महेंद्र सिंह आदि की याद में दो मिनट का मौन रखकर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही गरीब विरोधी हैं. सभी जगहों पर जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी विभागों में घोर अनियमितता है और एवं भयंकर लूट-खसोट मची हुई है. मनरेगा मजदूरों को कई माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. केंद्र सरकार गरीबों के विरुद्ध भूमि अधिनियम लागू कर पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. जयराम तुरी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए 10 हजार सदस्य एवं 500 पार्टी सदस्य बनाने का लक्ष्य है. जिसे गांव-गांव घूमकर पूरा किया जायेगा. सम्मेलन में शाखा कमिटी का गठन भी किया गया. इस अवसर पर मनोज पांडेय, रमेश यादव, राजेश कुशवाहा, विजय सिंह, सहदेव यादव, सुशील मरांडी, विमली देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version