क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीम ने लिया हिस्सा

फोटो, नं.- 9 (उद्घाटन करते अतिथि )झाझा . आदर्श नवयुवक क्रिकेट क्लब पताव द्वारा बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी व पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव पासवान एवं बिंदेश्वरी मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष उदय कुमार, सदस्य कुंदन कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

फोटो, नं.- 9 (उद्घाटन करते अतिथि )झाझा . आदर्श नवयुवक क्रिकेट क्लब पताव द्वारा बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी व पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव पासवान एवं बिंदेश्वरी मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष उदय कुमार, सदस्य कुंदन कुमार, तुलसी यादव, धीरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बाराजोर यूथ क्लब, गंगरा क्रिकेट क्लब, रजला क्रिकेट क्लब, तेलियाडीह नव युवक क्लब, आदर्श क्रिकेट क्लब पताव, पुरानी बाजार झाझा, सोहजाना एवं केशोपुर की टीम शामिल है. इन लोगों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बाराजोर यूथ क्लब और गंगरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. गंगरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 75 रन बनायी. जबाब में बल्लेबाजी करते उतरी बाराजोर की टीम ने 14 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अच्छे प्रदर्शन के लिए बाराजोर टीम के मुकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर देवानंद यादव, विनोद मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version