हूजूर डीलर नहीं देता है समय पर अनाज

जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बरहट प्रखंड के पाड़ो पंचायत निवासी बलराम तांती व अन्य ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा समय पर अनाज नहीं देने और अधिक दाम लेने व कम अनाज देने की भी शिकायत की. जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बरहट प्रखंड के पाड़ो पंचायत निवासी बलराम तांती व अन्य ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा समय पर अनाज नहीं देने और अधिक दाम लेने व कम अनाज देने की भी शिकायत की. जिस पर डीएम ने अपर समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामाधार सिंह ने खेसरा वर्गीकरण में व्यावसायिक कर दिये जाने की शिकायत की. जबकि उनका जमीन आवासीय है. डीएम ने अंचलाधिकारी व जिला अवर निबंधक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार से 13 आवेदन पुलिस अधीक्षक को,14 जिला शिक्षा पदाधिकारी को,2 डीसीएलआर को,21 अंचलाधिकारी को,19 प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं शेष आवेदन अलग-अलग विभागों को निष्पादन हेतु भेजा गया. इस अवसर पर निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन एसएम कैसर सुल्तान, वरीय उप समाहर्ता राम निरंजन चौधरी, निशिथ वर्मा, रवि राकेश, सुभाष कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version