मां को भूखा मारने पर ताइवानी को 12 साल की सजा

ताइपे : एक ताइवानी व्यक्ति को अपनी बीमार मां को भूखों मरने के लिए छोड़ देने पर 12 साल जेल की सजा सुनायी गयी है. उच्च न्यायालय ने कहा कि चांग चिह चियांग ने अपनी व्यस्तता के कारण मां को नजरअंदाज किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. वह ज्यादातर वक्त इंटरनेट कैफे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 7:22 AM

ताइपे : एक ताइवानी व्यक्ति को अपनी बीमार मां को भूखों मरने के लिए छोड़ देने पर 12 साल जेल की सजा सुनायी गयी है. उच्च न्यायालय ने कहा कि चांग चिह चियांग ने अपनी व्यस्तता के कारण मां को नजरअंदाज किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

वह ज्यादातर वक्त इंटरनेट कैफे में कम्प्यूटर गेम्स खेलने में बिताता था यह मामला पिछले साल अगस्त में तब सामने आया जब उत्तरी ताइवान में चांग की पत्नी ने अपनी बीमार मधुमेह रोग से पीड़ित सास को अपार्टमेंट में मृत पाकर इसकी सूचना पुलिस को दी. अधिकारियों ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. उस समय मृत महिला का वजन 30 किलोग्राम से भी कम था और वह कचरे से भरे एक कमरे में पड़ी थी, जिससे शव में कीड़े लग चुके थे. 53 वर्षीय महिला की मौत को तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका था और मृत्यु से कम से कम पांच दिन पहले तक उसके पेट में अन्न का एक दाना तक नहीं गया था.

Next Article

Exit mobile version