12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन बिडिंग से बनें मालामाल

वेबसाइटों ने उपलब्ध कराये ढेरों विकल्प किसी ने सच ही कहा है कि रुपया तो सड़क पर गिरा है, बस उठाने का हुनर चाहिए. रुपये कमाने के कई तरीके हैं. किस तरह से रुपये कमाना है, इसका फैसला तो हम करते हैं. लेकिन कम मेहनत और कम भागदौड़ का काम किसे पसंद नहीं! आज के […]

वेबसाइटों ने उपलब्ध कराये ढेरों विकल्प

किसी ने सच ही कहा है कि रुपया तो सड़क पर गिरा है, बस उठाने का हुनर चाहिए. रुपये कमाने के कई तरीके हैं. किस तरह से रुपये कमाना है, इसका फैसला तो हम करते हैं. लेकिन कम मेहनत और कम भागदौड़ का काम किसे पसंद नहीं! आज के दौर में इंटरनेट पर कई ऐसे सोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनसे रुपया कमाया जा सकता है. पटना के युवा भी इस ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. यह सोर्स रुपये कमाने का एक अच्छा विकल्प भी साबित हो सकता है. इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट हैं,

जिन में लॉगइन करने वाले लोगों को बीडिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट के तौर पर फ्रीलांस वर्क मिल जाते हैं. फ्री लांसर डॉट कॉम या डॉट इन के जरिये ऐसे प्रोजेक्ट लिये जा सकते हैं. इसके अंतर्गत कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं. वेबसाइट डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, एसइओ मार्केटिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट, आर्टिकल राइटिंग, वर्डप्रेस डेवलपमेंट, लोगो डिजाइन और डाटा इंट्री जैसा काम. तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करना होता है. काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं. काम का दाम डॉलर में मिलता है. वेबसाइट पर हर सेकेंड कई प्रोजेक्ट की बीड लगती हैं.

पटना के बेली रोड इलाके में रहनेवाले राजीव गुप्ता और उनके दोस्त फ्रीलांसर के तौर पर प्रोजेक्ट लेकर काम करते हैं. उन्होंने कहा, यदि हम कोई गलती करते हैं तो उसे सुधारने का भी अवसर मिलता है. अब तक पटना से लगभग 30 लाख लोग इस तरह की वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग के काम से जुड़ चुके हैं. इनकी कमाई रोजाना करीब दो से तीन हजार रुपये है.

राजीव ने बताया कि किसी चीज को बेहतर बनाने या उसके प्रोमोशन के लिए हम जिस प्रकार से काम करते हैं, उसी तरह यह काम भी करना है. बस, प्रोजेक्ट को अपनी कार्यक्षमता के अनुसार चुन कर बीडिंग करना होता है.

खेल-खेल में कमाएं पैसे

नेटवर्किग साइट्स पर वर्ल्ड फ्लोट ने केवल अपने यूजर्स के लिए एक गेम शुरू किया है. इसके जरिये यूजर्स हर तीन घंटे में दो हजार या नौ घंटे में छह हजार रुपये कमा सकते हैं. वर्ल्डफ्लोट की बढ़ती लोकप्रियता अब फेसबुक और ट्वीटर को भी टक्कर देने लगी है. यहां मौजूद ट्रेजर हंट गेम में 1.9 करोड़ लोग बिना कुछ खर्च किये रोजाना एक हजार रुपये जीत सकते हैं. अगस्त के पहले हफ्ते में वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स के लिए ऑवरली जैकपॉट शुरू करेगा. इसमें यूजर को रोजाना गेम खेल कर रुपये जीतने का मौका मिलेगा. गेम के इस नये संस्करण के तहत यूजर्स को किसी फिल्म के टिकट की तरह ही रोजाना 100 रुपये का एक अग्रिम टिकट खरीदना होगा. इसके बाद यूजर उस दिन ट्रेजर हंट गेम के तीन सत्रों में हिस्सा ले सकेंगे. वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा के अनुसार रोजाना तीन सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक और शाम 3 से शाम 6 बजे तक ऑवरली जैकपॉट गेम खेले जा सकेंगे. हरेक सत्र के लिए सर्वाधिक क्लिक करनेवाला यूजर 2000 रुपये जीतेगा. इस तरह से तीनों सत्र को जीतकर किसी एक दिन कुल नौ घंटे ट्रेजर हंट गेम खेल यूजर्स के पास 6,000 रुपये जीतने का मौका होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें