बांग्लादेश में जारी हिंसा की अमेरिका ने निंदा की
वाशिंगटन : बांग्लादेश में जारी हिंसा की अमेरिका ने कडी निंदा की है. अमेरिका ने कहा कि शेख हसीना सरकार को हिंसा के प्रति गंभीर होना चाहिए. सरकार को शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों के लिए जरूरी माहौल मुहैया कराना चाहिए. विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल कहा, ‘‘हम बसों को जलाने, रेल पटरियों […]
वाशिंगटन : बांग्लादेश में जारी हिंसा की अमेरिका ने कडी निंदा की है. अमेरिका ने कहा कि शेख हसीना सरकार को हिंसा के प्रति गंभीर होना चाहिए. सरकार को शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों के लिए जरूरी माहौल मुहैया कराना चाहिए.
विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल कहा, ‘‘हम बसों को जलाने, रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने, लोगों की हत्या करने और उन्हें घायल करने की कडी निंदा करते हैं. राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस तरह की हिंसा पर हमें आपत्ति है.’’
हर्फ ने कहा, ‘‘हमारा वहां की सरकार से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों के लिए वह जरुरी माहौल मुहैया कराए तथा सभी राजनीतिक दलों से निवेदन है कि वे अपने सदस्यों को हिंसा से दूर रखें.’’उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जारी हिंसात्मक माहौल को अमेरिका गंभीरता से ले रहा है और चिंतित है.