वाशिंगटन : एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने आर्थिक, कूटनीतिक और सुरक्षा से जुडे संबंधों को मजबूती देने के वाशिंगटन के प्रयासों के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापान और चीन के नेताओं को इस साल अमेरिका की यात्रा पर आने का निमंत्रण भेजा है.
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सुसेन राइस ने कल कहा, ‘इस संपूर्ण महत्वपूर्ण क्षेत्र में हमारे संबंधों को आगे बढाते हुए, मुझे आज यह घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को देश के दौरे पर आमंत्रित किया है.’
इस साल ओबामा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गियुन-ह्ये और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो का भी व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे. ओबामा द्वारा उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी किए जाने के कुछ समय बाद ही राइस ने कहा, ‘इस साल हम दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विदोदो समेत एशिया के अन्य नेताओं का व्हाइट हाउस में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं.’
ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में एशिया में पुन:संतुलन की उनकी रणनीति पर पर्याप्त जोर की बात कही गई है. राइस ने कहा कि यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत समेत विभिन्न देशों के साथ अपने संबंध मजबूत करने के उनके प्रयास का हिस्सा है.