नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन

300 लोगों के बीच नि:शक्तता पासबुक का वितरण फोटो,नं.- 4 (जांच करते चिकित्सक व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में नि:शक्तता जांच व नि:शक्तता पासबुक वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 500 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

300 लोगों के बीच नि:शक्तता पासबुक का वितरण फोटो,नं.- 4 (जांच करते चिकित्सक व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में नि:शक्तता जांच व नि:शक्तता पासबुक वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 500 से अधिक लोगों के अस्थि व नेत्र नि:शक्तता की जांच की गयी. जांचोपरांत लगभग 300 लोगों के बीच नि:शक्तता पासबुक का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत 40 प्रतिशत या उससे अधिक अस्थि या नेत्र नि:शक्तता वाले लोगों के बीच ही पासबुक का वितरण किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार पासबुकधारी सभी विकलांगों को पेंशन दिया जायेगा. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से नि:शक्त लोगों के कल्याण के लिए और भी कई योजनाएं चलायी जा रही है. जिनका लाभ लोग सही और सुलभ तरीके से उठा सकते हैं. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र याद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ सैयद नौशाद अहमद, डॉ हसनैन समेत दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version