बिहार की बदहाली के लिए नीतीश जिम्मेदार: उपेंद्र

फोटो: 2 ( कार्यकर्ताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा)प्रतिनिधि, झाझाजंगलराज से मुक्ति के लिए भाजपा के साथ मिल कर नीतीश कुमार जनादेश हासिल किया था. लेकिन सत्ता में चूर नीतीश कुमार बिहार की विकास के बजाय बिहार का परिभ्रमण करना शुरू किया. सूबे की बदहाली के लिए नीतीश कुमार पूरी तरह से जिम्मेदार है. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 6:02 PM

फोटो: 2 ( कार्यकर्ताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा)प्रतिनिधि, झाझाजंगलराज से मुक्ति के लिए भाजपा के साथ मिल कर नीतीश कुमार जनादेश हासिल किया था. लेकिन सत्ता में चूर नीतीश कुमार बिहार की विकास के बजाय बिहार का परिभ्रमण करना शुरू किया. सूबे की बदहाली के लिए नीतीश कुमार पूरी तरह से जिम्मेदार है. उक्त बातें के केंद्रीय राज्य मानव संसाधन मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने झाझा प्रखंड के गोलकी आम में पार्टी प्रखंड कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहां कि आज पूरा बिहार अस्त-व्यस्त हो गया है. जब मन हुआ मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया. जब मन हुआ बनना चाह रहे है. आज कहां गया उनका दलित, महादलित विकास के बात एक महादलित मुख्यमंत्री के जिस तरह अपमानित कर पार्टी के लोगों ने ही बगावत कर भूचाल ला दिया हैं काफी शर्मनाक है.श्री कुशवाहा नीतीश कुमार को अवसर वादी बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जनता उसे सबक सिखायेगी. बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जागृत करने के उद्देश्य से पूरा बिहार का दौरा कर रहे हैं. पूछे जाने पर बताया कि हमने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को कह दिया हैं कि जमीन उपलब्ध करावे केंद्रीय विद्यालय बनवा देंगे. बीड़ी मजदूरों के लिए अस्पताल एवं अन्य सुविधाओं की बात भी श्री कुशवाहा ने कहा. मौके पर सांसद अरुण कुमार, आबिद कौशर, सुरेश मंडल, प्रो सिघेश्वर मंडल, डॉ केदार मंडल, दिनेश मंडल, विंदेश्वरी मंडल, मनोज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version