बांग्लादेश में भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस पर पेट्रोल बम फेंके गए

ढाका : बांग्लादेश में कोलकाता-ढाका ‘मैत्री एक्सप्रेस’ के यात्री रविवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता से आने वाली ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंके. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में विपक्षी बीएनपी की ओर से आहूत देशव्यापी परिवहन नाकाबंदी जारी है. बांग्लादेश रेलवे के सहायक निदेशक सैयदुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:28 PM

ढाका : बांग्लादेश में कोलकाता-ढाका ‘मैत्री एक्सप्रेस’ के यात्री रविवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता से आने वाली ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंके. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में विपक्षी बीएनपी की ओर से आहूत देशव्यापी परिवहन नाकाबंदी जारी है. बांग्लादेश रेलवे के सहायक निदेशक सैयदुर रहमान ने बताया कि मैत्री एक्सप्रेस पर हमले के बाद बाद में एक दूसरा इंजन लगाया गया और ढाका रवाना किया गया. हमलावरों की तलाश जारी है. रेल अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध नाकेबंदी समर्थकों ने अपराह्न् इसवर्दी रेलवे स्टेशन पर उस समय ट्रेन पर कई पेट्रोल बम फेंके जब ट्रेन ढाका आ रही थी. हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. इंजन को मामूली क्षति हुई, क्योंकि बम इंजन के चक्के के पास फूटे.

बांग्लादेश में जारी हिंसा

यह हमला बांग्लादेश में जारी राजनीति हिंसा में सबसे ताजा है. इस हिंसा में अभी तक 75 लोग मारे गये हैं. विपक्षी बीएनपी ने पूरे देश में अनिश्चितकालीन नाकेबंदी आहूत की है. दो दिन पहले ऐसी ही एक घटना में तीन बच्चों सहित कम से कम नौ लोग जिंदा जल गये थे जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यात्रियों से भरी एक बस और एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका था.

ट्रेनों पर आठवां हमला

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी की ओर से गत छह फरवरी को राजमार्गो, रेलवे और जलमार्ग की नाकाबंदी शुरू किये जाने के बाद से यह देश में ट्रेनों पर होने वाला आठवां ऐसा हमला है. बीएनपी मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर विरोध कर रही है.

Next Article

Exit mobile version