घर में लगी आग लाखों की संपत्ति राख

फोटो: 2(जला हुआ घर) सिमुलतला . थाना क्षेत्र के लालाडीह निवासी गुलाबी देवी के घर में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. इस घटना में उसके एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि कई मवेशी झुलस गया. इस संदर्भ में गृह स्वामी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

फोटो: 2(जला हुआ घर) सिमुलतला . थाना क्षेत्र के लालाडीह निवासी गुलाबी देवी के घर में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. इस घटना में उसके एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि कई मवेशी झुलस गया. इस संदर्भ में गृह स्वामी ने बताया कि जब हम लोग गहरी नींद में थे. तभी कुछ जलने की गंध लगी. जब दरवाजा खोल कर बाहर निकला तो घर के दूसरे हिस्से से आग की तेज लपटे निकल रही थी. फिर शोर मचाने पर पड़ोस के ग्रामीण यहां पहुंचे और बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सबकुछ जल कर राख हो गया था. उक्त घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version