पेंशनर समाज के सदस्यों की बैठक
जमुई . बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सदस्यों की बैठक बरहट प्रखंड के कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर के प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विगत बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि की गयी और यह निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को होने वाली बैठक […]
जमुई . बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सदस्यों की बैठक बरहट प्रखंड के कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर के प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विगत बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि की गयी और यह निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को होने वाली बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय. साथ ही संबंधित शिक्षकों के प्रवर कोटि के वेतनमान लागू करने हेतु वरीय अधिकारियों के समक्ष धरना का आयोजन करने व न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त कर्मियों की भांति चिकित्सा भत्ता 1500 रुपया की दर से सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया. पेंशनरों हेतु बैंक में अलग काउंटर की व्यवस्था शीघ्र नहीं किये जाने पर प्रबंधक के विरुद्ध धरना आदि करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर जयनंदन सिंह,नवल किशोर सिंह,कैलाश बिहारी सिंह,रणवीर सिंह आदि मौजूद थे.