छपरा में बच्चों की मौत, सरकार की कर्तव्यहीनता : साधु

जमुई : छपरा के मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन प्राथमिक विद्यालय में 17 जुलाई को मध्याह्न् भोजन खाने से 22 बच्चों की मौत सरकार की कर्तव्यहीनता का प्रतीक है. उक्त बातें दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने रविवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने यह भी बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 2:24 AM

जमुई : छपरा के मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन प्राथमिक विद्यालय में 17 जुलाई को मध्याह्न् भोजन खाने से 22 बच्चों की मौत सरकार की कर्तव्यहीनता का प्रतीक है. उक्त बातें दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने रविवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिदिन राज्य के किसी किसी जिले के विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी पाये जाने और चापाकल में जहर दिये जाने की बात सामने रही है.

वहीं राज्य के मुखिया नीतीश कुमार जनता के हित को छोड़ कर अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं . उन्हें राज्य के लोगों की रत्ती मात्र चिंता नहीं है. ऐसे लापरवाह मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. जमुई शहर और झाझा शहर में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच मारपीट और तनाव की बात सामने आयी है. इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार राज्य की विधि व्यवस्था पर नियंत्रण पाने में असफल हो गयी है.

पूरे राज्य का अधिकांश हिस्सा आज सूखे की चपेट में है. उन्होंने सरकार से पटवन के लिए समुचित व्यवस्था रने की मांग की. साथ ही बताया कि राजद के साथ हमारा रिश्ता अटूट है. आगामी 2 सितंबर को जिले में पार्टी द्वारा आयोजित आम सभा में लोजपा सूप्रिमो रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान शिरकत करेगें. मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ,विजय पासवान ,धीरज कुमार ,संतोष कुमार ,मनोज कुमार ,बिरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version