याउंदे : आतंकी संगठन बोकोहरम ने एक बार फिर कोहराम मचाकर लोगों को दहशत में ला दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आतंकी संगठन के संदिग्ध सदस्यों ने उत्तरी कैमरून में एक बस से 20 लोगों का अपहरण किया इतना ही नहीं उन्होंने इनमें से 12 लोगों को फांसी भी दे दी.
एक स्थानीय निवासी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अपहरण की घटना रविवार को हुई और जीवित बचे लोगों को छोड़ दिया गया है. उसकी पत्नी भी अगवा किए गए लोगों में थी। एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने घटना की पुष्टि की है.
रक्षा सूत्रों के अनुसार सभी पीडित एक बस से यात्रा कर रहे थे जिस पर कथित रूप से बोकोहरम के सदस्यों ने धावा बोल दिया। सूत्र ने बताया कि यह बस कोजा से मोरा की ओर जा रही थी। ये दोनों शहर नाइजीरियाई सीमा के समीप देश के एकदम उत्तरी छोर पर हैं.