ऑस्ट्रेलिया में ISIS के आतंकी हमले की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी में आतंकवाद निरोधक छापे के दौरान एक मकान से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके, इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक हमले की साजिश नाकाम कर देने का दावा किया है. एनएसडब्ल्यू पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के छापे में कल गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 24 और […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी में आतंकवाद निरोधक छापे के दौरान एक मकान से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके, इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक हमले की साजिश नाकाम कर देने का दावा किया है. एनएसडब्ल्यू पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के छापे में कल गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 24 और 25 साल है.
इन दोनों को आतंकी हमले की साजिश रचे जाने की सूचना मिलने के बाद सिडनी के फेयरफील्ड उपनगर स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया.इन लोगों के पास से पुलिस ने जो सामान जब्त किया है उसमें आईएस से संबद्ध एक झंडा और एक वीडियो है. वीडियो में एक व्यक्ति हमला करने के बारे में बोल रहा है. आरोपियों पर आतंकी हमले की तैयारी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस का मानना है कि हमला कल किया जाना था.