हेडफोन बन गया मौत का कारण

सौरभ की मौत से परिवार में मातम मिहिजाम : बाइक के साथ ट्रेन की चपेट में आने से सौरभ कुमार (18) की मौत हो गयी. उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. सौरभ कक्षा 12 वीं का छात्र था. उससे बड़ी उसकी दो बहने भी है. घटना के बारे में जीआरपी को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:25 AM
सौरभ की मौत से परिवार में मातम
मिहिजाम : बाइक के साथ ट्रेन की चपेट में आने से सौरभ कुमार (18) की मौत हो गयी. उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. सौरभ कक्षा 12 वीं का छात्र था. उससे बड़ी उसकी दो बहने भी है. घटना के बारे में जीआरपी को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सौरभ हीरा होंडा एसएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेड फोन लगाये हुए था. रेलवे ट्रैक पार कर वह घर की ओर से कानगोई आ रहा था.
बताया जाता है कि रोज की ही तरह सौरभ ट्रैक पार कर रहा था. घटना से ठीक पहले डाउन रेलवे लाइन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. वह अप रेलवे लाइन पर ही बाइक के साथ बीचों-बीच खड़ा हो गया और मालगाड़ी के गुजरने का इंतजार करने लगा. लेकिन कान पर हेड फोन लगा होने के कारण सौरभ को अप लाइन पर आ रही कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की भोंपू सुनायी नहीं दी और तेज गति में आ रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में सौरभ के शरीर के कई हिस्से जहां-तहां बिखर गये और बाइक दूर जा गिरी.

Next Article

Exit mobile version