जमुई . कौन बिहार के मुख्यमंत्री बनेगा यह एक संवैधानिक मामला है. यह मामला महामहिम राज्यपाल और न्यायालय के निर्णय पर है. उक्त बातें एक विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला महादलित संघ के अध्यक्ष जवाहर मांझी, जदयू नेता शंकर सिंह, मो जरीफ, पवन सिंह रावत, महेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि जिला में गत दिनों राजनीति के नामित बिचौलिया द्वारा कतिपय धरना आयोजित कर महादलित मुख्यमंत्री माननीय जीतनराम मांझी, स्थानीय जन प्रिय नेता कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के संदर्भ में कुछ भद्दी बातें कहा गया है जो कहीं से उचित नहीं है.जदयू में रह कर ई. शभूशरण, गोपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने सभी दलों के नेताओं में दरबारी करने वालों में चिह्नित है. इनका सामाजिक आधार नहीं के बराबर है. ऐसे कतिपय नेताओं को यहां की जनता समय पर जबाब देगी. यहां की जनता को याद है कि जब वर्ष 2003 में जिला का अस्तित्व खतरा में था.तब यहां के स्थानीय नेता नरेंद्र सिंह ने आगे बढ़ कर अपना योगदान दिया था. जब जिला के लोग आततायियों के आतंक से पीडि़त हो कर परेशानी महसूस करने लगे थे उस वक्त भी उन्होनें आततायियों पर लगाम लगाने का काम किया था. इसके अलावे जिला के किसी भी जाति, वर्ग के लोगों के साथ कोई घटना-दुर्घटना हुआ है तो स्थानीय नेता श्री सिंह ने अपनी सक्रिय भूमिका निभा कर लोगों दर्द को बांटने का काम किया था. इन अवसरवादी नेताओं व लोगों को जिला की जनता समय आने पर अपना जबाब देगी.
जिला के कतिपय नेताओं को समय पर जबाब देगी यहां की जनता : जवाहर मांझी
जमुई . कौन बिहार के मुख्यमंत्री बनेगा यह एक संवैधानिक मामला है. यह मामला महामहिम राज्यपाल और न्यायालय के निर्णय पर है. उक्त बातें एक विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला महादलित संघ के अध्यक्ष जवाहर मांझी, जदयू नेता शंकर सिंह, मो जरीफ, पवन सिंह रावत, महेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement