Loading election data...

इबोला अभियान पर अफ्रीका में जमे सैन्‍यकर्मियों को ओबामा ने बुलाया वापस

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला महामारी की रोकथाम के लिए पश्चिम अफ्रीका में तैनात सैन्यकर्मियों की वापसी के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अमेरिका का 10 महीने का यह मिशन समाप्त हो जाएगा. बहरहाल, 100 सैन्यकर्मी क्षेत्र में अब भी तैनात रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं घोषणा कर रहा हूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:35 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला महामारी की रोकथाम के लिए पश्चिम अफ्रीका में तैनात सैन्यकर्मियों की वापसी के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अमेरिका का 10 महीने का यह मिशन समाप्त हो जाएगा. बहरहाल, 100 सैन्यकर्मी क्षेत्र में अब भी तैनात रहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं घोषणा कर रहा हूं कि 30 अप्रैल तक 100 सैन्यकर्मियों को छोडकर सभी सैन्यकर्मी वापस लौटेंगे. इसलिए नहीं कि काम पूरा हो गया है, बल्कि इसलिए कि उन्होंने आधारभूत ढांचा स्थापित करने में इतनी प्रभावी भूमिका निभाई कि अब हम उन काम से निपटने में सक्षम हैं जो पश्चिम अफ्रीका में किए जाने की आवश्यकता है.’

ओबामा ने कहा कि पश्चिम अफ्रीका में तैनात करीब तीन हजार अमेरिकी सैन्यकर्मियों में से 1,500 से अधिक वापस आ चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इबोला से प्रभावित देशों में अमेरिकी टीमों का नेतृत्व करने के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी यूएसएड प्रशासक राज शाह और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों की सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘आपके असाधारण कार्य की वजह से हमने कुछ ही महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है.’ ओबामा ने कहा, ‘जब भी जहां भी कोई आपदा या महामारी फैलती है तो विश्व नेतृत्व के लिए हमारी ओर देखता है. और अपने पीछे खडे इस तरह के असाधारण लोगों की वजह से हम चुनौती का सामना करने में सक्षम हुए हैं.’

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के इबोला प्रमुख डा. डेविड नबारो ने कहा कि लाइबेरिया से हटाए जा रहे अमेरिकी सैनिक उपचार केंद्र स्थापित करने का अपना काम पूरा कर चुके हैं, लेकिन अमेरिका की मदद से पश्चिम अफ्रीका में काम कर रहे 10 हजार से अधिक असैनिकों की इस घातक बीमारी से लडने के लिए अब भी आवश्यकता है जिन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल हो.

उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य देशों के असैनिकों की अब भी जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version