इराक ने अमेरिकी जमीनी बलों की मांग नहीं की : विदेश मंत्री

सिडनी : इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी ने आज कहा कि उनके देश ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लडाई के लिए विदेशी जमीनी बलों की मांग नहीं की है. यह बात उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान का आह्वान किए जाने के बाद कही. ओबामा ने कल कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 12:41 PM

सिडनी : इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी ने आज कहा कि उनके देश ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लडाई के लिए विदेशी जमीनी बलों की मांग नहीं की है. यह बात उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान का आह्वान किए जाने के बाद कही.

ओबामा ने कल कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट के नेताओं को मारने के लिए अमेरिका के विशेष बलों को भेजने से नहीं हिचकेंगे. उन्होंने जरुरत पडने पर सीरिया और इराक में चरमपंथियों के खिलाफ लडाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस से अधिकार देने का आग्रह किया था.

सिडनी में इराकी मंत्री ने कहा कि विदेशी जमीनी बल सरकार की योजना का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री जूली बिशप से मुलाकात के बाद दुभाषिए के जरिए कहा, ‘हमने जमीनी बलों का योगदान कभी नहीं मांगा है.’ अल जाफरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के लिए दिशा निर्देश तय किए हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि यह इराकी बलों को हवाई सहायता, प्रशिक्षण और खुफिया जानकारी उपलब्ध कराने के लिए था.

Next Article

Exit mobile version