छात्रों ने किया सड़क जाम

– बीडीओ का किया पुतला दहलफोटो 5(पुतला दहन करते गोपालपुर के छात्र. प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गोपालपुर के छात्र व उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग को गोपालपुर चौक के पास अवरुद्ध कर जम कर हो-हंगामा किया. इस मौके पर छात्र गुड्डू कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:03 PM

– बीडीओ का किया पुतला दहलफोटो 5(पुतला दहन करते गोपालपुर के छात्र. प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गोपालपुर के छात्र व उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग को गोपालपुर चौक के पास अवरुद्ध कर जम कर हो-हंगामा किया. इस मौके पर छात्र गुड्डू कुमार, बबलू कुमार, अमरजीत, छात्रा चांदनी कुमारी, वंदना कुमारी, इंदू कुमारी आदि ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हरिकांता देवी पर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में अनियमितता के अलावे मध्याह्न भोजन में लापरहवाही बरतने का आरोप लगाया. आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन व सड़क जाम से घंटों यातायात बाधित रहा. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बीडीओ स्नेहिल आनंद का पुतला दहन कर जम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी किया. छात्र बता रहे थे कि विद्यालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे अनियमितता आदि पर यहां का प्रशासन ने कभी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं.आक्रोशित छात्र शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ स्नेहिल आनंद एवं थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित छात्र व अभिभावकों को समझा-बुझा कर मामले की जांच करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और यातायात को सुचारु करवाया. बीडीओ श्री आनंद ने तीन दिन के अंदर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण करने का निर्देश विद्यालय के प्रभारी हरिकांता देवी को दिया.

Next Article

Exit mobile version