डीआरएम के आदेश के बावजूद नहीं कार्य कर रहा ट्रेन डीस्प्ले बोर्ड
फोटो: 10 खराब पड़ा ट्रेन डिसप्ले बोर्ड.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर रेल डिवीजन का झाझा रेलवे स्टेशन एक अति महत्वपूर्ण स्टेशनों में गिना जाता है. बावजूद इसके झाझा स्टेशन पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का टोटा आज भी है. पिछले दिनों दानापुर रेल प्रबंधक एनके गुप्ता झाझा स्थित कई रेलवे प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खराब एवं […]
फोटो: 10 खराब पड़ा ट्रेन डिसप्ले बोर्ड.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर रेल डिवीजन का झाझा रेलवे स्टेशन एक अति महत्वपूर्ण स्टेशनों में गिना जाता है. बावजूद इसके झाझा स्टेशन पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का टोटा आज भी है. पिछले दिनों दानापुर रेल प्रबंधक एनके गुप्ता झाझा स्थित कई रेलवे प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खराब एवं बंद पड़े यंत्रों व अन्य सुविधाओं का ठीक करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया था. बावजूद इसके आज भी यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित कई वस्तुएं खराब है. ट्रेनों की अद्यतन स्थिति बताने के लिए स्टेशन के बाहर लगा ट्रेन डिसप्ले बोर्ड आज भी खराब पड़ा हुआ है. दोनों की स्थिति जानने के लिए बार-बार यात्रियों को पूछताछ केंद्र जाना पड़ता है. बोर्ड के खराब रहने की वजह से रेलवे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन डिसप्ले बोर्ड के खराब रहने पर रेल यात्री जामताड़ा निवासी मो असगर, आसनसोल के प्रियतम चटर्जी, मधुपुर के वैशाली कश्यप सहित कई लोगों ने बताया कि यह बोर्ड हमेशा खराब रहता है. रेलगाडि़यों की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पाती है. जिसके चलते हमेशा कभी ऊपर बने क्रूप्वांइट तो कभी पूछताछ केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है.कहते हैं प्रबंधक इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि खराब पड़े यंत्रों से संबंधित विभाग को जल्द से जल्द ठीक करने को कह दिया गया है.