साइबर सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के पक्ष में राष्ट्रपति बराक ओबामा
वाशिंगटन: साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरे के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक योजना बनायी है जिसके तहत साइबर सुरक्षा खतरों से जुडी सूचनाओं को साझा करने को प्रोत्साहित किया जायेगा. ओबामा जल्द ही इस बारे में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें निजी क्षेत्र के भीतर और निजी क्षेत्र तथा सरकार […]
वाशिंगटन: साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरे के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक योजना बनायी है जिसके तहत साइबर सुरक्षा खतरों से जुडी सूचनाओं को साझा करने को प्रोत्साहित किया जायेगा. ओबामा जल्द ही इस बारे में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें निजी क्षेत्र के भीतर और निजी क्षेत्र तथा सरकार के बीच साइबर सुरक्षा खतरों संबंधी सूचनाओं को साझा करने को प्रोत्साहन दिया जायेगा.
सरकारी आदेश पर व्हाइट हाउस साइबर सुरक्षा सम्मेलन के दौरान स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर किये जायेंगे. आदेश में सूचनाओं के विस्तार और उन्हें साझा करने की व्यवस्था दी गयी होगी. इससे कंपनियों को आपस में और संघीय सरकार के साथ काम करने में मदद मिलेगी. इससे साइबर खतरों से बचाव में भी मदद मिलेगी.
गूगल, फेसबुक और याहू के सीईओ ने हालांकि सम्मेलन में भाग लेने से इनकार किया है लेकिन एप्पल के सीईओ टिम कुक इस बैठक में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे. इस दौरान वह सरकार की साइबर सुरक्षा सिफारिशों को अपनी साइबर रणनीति में शामिल करने की अपनी मंशा के बारे में घोषणा कर सकते हैं.
इस दौरान कई और कंपनियां भी अपनी अपनी घोषणायें कर सकतीं हैं.