ग्रामीण बैंक की चार अति लघु शाखा का उद्घाटन

सोनो . प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में शुक्रवार को बिहार ग्रामीण बैंक की चार अति लघु शाखा का उद्घाटन किया गया. दूरस्थ इलाके में लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने व जागरूकता को लेकर दहियारी, पैरा मटिहाना, केशोफरका व महेश्वरी में अति लघु शाखा के उद्घाटन से लोगों में खुशी देखी गयी. दहियारी, पैरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

सोनो . प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में शुक्रवार को बिहार ग्रामीण बैंक की चार अति लघु शाखा का उद्घाटन किया गया. दूरस्थ इलाके में लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने व जागरूकता को लेकर दहियारी, पैरा मटिहाना, केशोफरका व महेश्वरी में अति लघु शाखा के उद्घाटन से लोगों में खुशी देखी गयी. दहियारी, पैरा मटिहाना व केशोफरका में अति लघु शाखा का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम संजीव कुमार ने किया . जबकि महेश्वरी में डीडीएम श्री कुमार व सीआरपीएफ बटिया कैंप के सहायक कमांडेंट राजेश बरनाला ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में श्री बरनाला ने कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्र में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए बैंक के अधिकार धन्यवाद के पात्र हैं. बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड के प्रायोजन से वित्तीय साक्षरता जागरुकता अभियान के तहत खोले गये इस अति लघु शाखा से जुड़ कर लोग लाभ उठावें. इन शाखाओं में सूक्ष्म ऋण, जन-धन के अलावे स्वयं सहायता समूह के बैंकिंग क्रियान्वयन आदि सभी सुविधाओं के अलावे गैस सब्सिडी भी उक्त बैंक के खाते में आयेगी. मौके पर वित्तीय समावेशन पदाधिकारी बीपी नारायण, नोडल अधिकारी वित्तीय समावेशन अरबिंद कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी वित्तीय साक्षरता अनिल कुमार के अलावे झाझा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार, सोनो ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आरके ठाकुर, खपरिया के शाखा प्रबंधक केएम कुंवर, दहियारी मुखिया सत्यनारायण यादव, पैरा मटिहाना मुखिया केदार मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version