बिजली चोरी के आरोप में अठारह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जमुई . खैरा प्रखंड क्षेत्र के चांगोडीह गांव में 14 लोगों पर अवैध रुप से टोंका लगा कर बिजली जलाने के आरोप में 15315 रुपया के दर से जुर्माना किया गया है. वहीं बड़ीबाग गांव के एक व्यक्ति पर 32 हजार रुपया जुर्माना किया गया है. जबकि पचरुखी गांव के दो लोगों पर 13 हजार […]
जमुई . खैरा प्रखंड क्षेत्र के चांगोडीह गांव में 14 लोगों पर अवैध रुप से टोंका लगा कर बिजली जलाने के आरोप में 15315 रुपया के दर से जुर्माना किया गया है. वहीं बड़ीबाग गांव के एक व्यक्ति पर 32 हजार रुपया जुर्माना किया गया है. जबकि पचरुखी गांव के दो लोगों पर 13 हजार रुपया की दर से तथा एक व्यक्ति पर 22 हजार की दर से जुर्माना किया गया है. उक्त बातों की जानकारी कनीय विद्युत अभियंता शंकर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार व कन्हैया प्रसाद भी मौजूद थे.