14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक मैच में अमिताभ बच्चन बने कमेंटेटर, की सटीक टिप्पणियां

एडीलेड : दमदार आवाज के मालिक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच यहां विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान कमेंटरी की. अमिताभ ने राहुल द्रविड, शोएब अख्तर, अरुण लाल और कपिल देव के साथ कमेंटरी की. सबसे पहले उनके साथ कमेंटरी बाक्स में आकाश चोपडा और शोएब थे. उन्होंने फील्ड पोजिशंस […]

एडीलेड : दमदार आवाज के मालिक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच यहां विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान कमेंटरी की. अमिताभ ने राहुल द्रविड, शोएब अख्तर, अरुण लाल और कपिल देव के साथ कमेंटरी की. सबसे पहले उनके साथ कमेंटरी बाक्स में आकाश चोपडा और शोएब थे. उन्होंने फील्ड पोजिशंस और शार्ट गेंदों के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तकनीक के बारे में सटीक टिप्पणियां की.

बाद में कपिल उनके साथ जुडे. द्रविड और अरुण लाल ने भी उनसे क्रिकेट के अलावा अभिनय और अनुशासन पर बात की. द्रविड ने उनसे यह भी पूछा कि 1983 में भारत की विश्व कप जीत के समय वह कहां थे. अमिताभ ने भी कमेंटरी के दौरान क्रिकेट से जुडी अपनी कई यादों को साझा किया.

उन्होंने बताया कि किस तरह वह , अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर 2011 विश्व कप फाइनल में भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद कार लेकर सड़क पर उतरे थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय पारी ज्यादा देर तक नहीं देखते क्योंकि उन्हें डर लगता है कि भारत कहीं इस वजह से हार ना जाये. वह करीब आधा घंटे कमेंटरी बाक्स में रहे.

पहली बार कमेंटरी का अमिताभ ने पूरा लुत्फ उठाया. आल इंडिया रेडियो ने साठ के दशक के आखिरी में इसी आवाज के चलते उन्हें मौका नहीं दिया था जिसके बाद वह अभिनेता बने. बालीवुड के कई सितारों ने उनकी कमेंटरी की तारीफ ट्विटर के जरिये की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा , कभी कमेंटरी इतनी दमदार नहीं लगी. भारत पाकिस्तान मैच में उन्हें लाइव कमेंटरी करते देखना शानदार रहा.

रितेश देशमुख ने लिखा , स्टार स्पोर्ट्स पर अमिताभ बच्चन लाइव. और क्या चाहिये. भारत पाकिस्तान मैच और अमिताभ बच्चन. आलिया भट्ट ने लिखा , मैं भी मैच देख रही हूं. भारत पाक मैच में किसी भारतीय की रुचि ना हो, यह नहीं हो सकता और अमिताभ बच्चन से हम सभी प्यार करते हैं. शाहिद कपूर ने लिखा , क्या सुहानी सुबह है. भारत पाकिस्तान मैच और कमेंटरी के लिये अमिताभ बच्चन.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘कभी कमेंटरी इतनी दमदार नहीं लगी. भारत पाकिस्तान मैच में उन्हें लाइव कमेंटरी करते देखना शानदार रहा.’

रितेश देशमुख ने लिखा, ‘स्टार स्पोर्ट्स पर अमिताभ बच्चन लाइव. और क्या चाहिये. भारत पाकिस्तान मैच और अमिताभ बच्चन.’

आलिया भट्ट ने लिखा, ‘मैं भी मैच देख रही हूं. भारत पाक मैच में किसी भारतीय की रुचि ना हो, यह नहीं हो सकता और अमिताभ बच्चन से हम सभी प्यार करते हैं.’

शाहिद कपूर ने लिखा, ‘क्या सुहानी सुबह है. भारत पाकिस्तान मैच और कमेंटरी के लिये अमिताभ बच्चन.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें