एडीलेड : विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए जब उन्होंने यहां अपना 22वां वनडे शतक जडा. कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोडा जिन्होंने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाये थे. उसी मैच में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी.
कोहली 22वां वनडे शतक जडने के साथ ही भारत के लिये सर्वाधिक एक दिवसीय शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सौरव गांगुली के समकक्ष दूसरे स्थान पर आ गए. उनसे अधिक शतक सिर्फ तेंदुलकर (49) ने बनाये हैं. कोहली ने 126 गेंद की अपनी पारी में आठ चौकों समेत 107 रन बनाये. उन्होंने चिर परिचित आक्रामक बल्लेबाजी करने की बजाय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये शिखर धवन (73) के साथ 129 और तीसरे विकेट के लिये सुरेश रैना (74) के साथ 110 रन जोडे.