तीन दिवसीय इंटर यूथ स्पोर्ट्स मीट का समापन

-नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध बी डी नवनीत क्लब ने यिका था आयोजनफोटो: 6(समापन समारोह में पुरस्कृत खिलाड़ी)प्रतिनिधि, सोनोस्थानीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गत दो दिनों से चल रहे इंटर यूथ स्पोर्ट्स मीट के तहत खेल आयोजन का समापन शनिवार को हुआ. नेहरू युवा केंद्र जमुई से संबद्ध की बी डी नवनीत क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

-नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध बी डी नवनीत क्लब ने यिका था आयोजनफोटो: 6(समापन समारोह में पुरस्कृत खिलाड़ी)प्रतिनिधि, सोनोस्थानीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गत दो दिनों से चल रहे इंटर यूथ स्पोर्ट्स मीट के तहत खेल आयोजन का समापन शनिवार को हुआ. नेहरू युवा केंद्र जमुई से संबद्ध की बी डी नवनीत क्लब बलथर के तत्वावधान में हुए इस तीन दिवसीय खेल-कूद के प्रखंड स्तरीय आयोजन में वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने हाथों विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने सभी खिलाडि़यों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है और अच्छे वातावरण का निर्माण होता है. मौके पर उपस्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने कहा कि छात्रों के लिए पढ़ाई की ही तरह खेलकूद भी जरूरी है. आयोजक व क्लब के सचिव रणजीत सिंह ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता सुनाया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक कामदेव दूबे, महेंद्र कुमार वर्मा, अमरनाथ पांडेय, नवीन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अमित रंजन, रेखा कुमारी, रुबी कुमारी, रंजीत कुमार मिश्रा, आरती कुमारी, जगन्नाथ, चंदन साव सहित कई खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version