वोटर कार्ड में गड़बडी से लोग परेशान

सिमुलतला . मतदाता पहचान पत्र में हुई गड़बड़ी से लोग परेशानी महसूस कर रहे है. बताते चलें कि भाग संख्या 274 उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लीलावरण में कार्यरत बीएलओ विनय सिंह द्वारा बीते गुरुवार को प्रखंड कार्यालय से 274 पहचान पत्र प्राप्त किया. जिसमें 77 पहचान पत्र ही सही पाया गया है. जबकि शेष सभी पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

सिमुलतला . मतदाता पहचान पत्र में हुई गड़बड़ी से लोग परेशानी महसूस कर रहे है. बताते चलें कि भाग संख्या 274 उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लीलावरण में कार्यरत बीएलओ विनय सिंह द्वारा बीते गुरुवार को प्रखंड कार्यालय से 274 पहचान पत्र प्राप्त किया. जिसमें 77 पहचान पत्र ही सही पाया गया है. जबकि शेष सभी पहचान पत्र गलत है. ग्रामीणों के अुनसार किसी का नाम गलत है तो किसी का पता ही गलत है. ऐसे में उसे लेना से कोई फायदा नहीं है.इस संदर्भ में बीएलओ श्री सिंह ने बताया कि जब भी सुधार करने के लिए दिया जाता है. हर बार गलत प्रिंट होकर आ जाता है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मैं इस मामले पर गंभीरता से छानबीन करूंगा और कोशिश करूंगा कि अगले दफा ऐसी शिकायत का मौका नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version