जदयू कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

फोटो, नं.- 1 (पुतला दहन करते जदयू कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुईस्थानीय कचहरी चौक पर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकप्रिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

फोटो, नं.- 1 (पुतला दहन करते जदयू कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुईस्थानीय कचहरी चौक पर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकप्रिय सरकार के गठन में हो रहे विलंब को लेकर पार्टी नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार मानती है. नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव राज्य के अल्पमत सरकार के मुखिया जीतनराम मांझी को भरमाकर आवश्यक देरी कर रहे हैं. इस राज्य की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक अच्छी और बेहतर सरकार का इंतजार कर रही है. लेकिन इन लोगों के इशारे पर बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. इस अवसर पर ईं शंभूशरण, ब्रह्मदेव रावत, अब्दुल कैयूम, अशोक कुमार, दिनेश मंडल, रविंद्र मंडल, सुनील कुमार बिंद, अरुण कुमार सिंह, करुणा देवी, अरुण कुमार भारती, शंकर दास, मौलेश्वरी मंडल, अरमान उल हक, मंटून जी, राजेंद्र रावत, सुबोध केशरी, देवकी मंडल, सूचित कुमार, रुस्तम अंसारी, उमेश रविदास, मो सगीर, उमर फारुख, उचेश्वर सिंह, पवन रंजन समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version