महिला गंभीर रूप से झुलसी
खैरा . थाना क्षेत्र के डुमरकोला निवासी मनीष तांती की पत्नी बबीता देवी आग की चपेट में आने से बुरी से घायल हो गयी. जबकि उसे बचाने के प्रयास में मनीष भी आग के चपेट में आ कर घायल हो गया. घटना के बाबत घर के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को मनीष अपने जेठ […]
खैरा . थाना क्षेत्र के डुमरकोला निवासी मनीष तांती की पत्नी बबीता देवी आग की चपेट में आने से बुरी से घायल हो गयी. जबकि उसे बचाने के प्रयास में मनीष भी आग के चपेट में आ कर घायल हो गया. घटना के बाबत घर के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को मनीष अपने जेठ साली को लेकर घर पर आया था और शनिवार को उसे वापस पहुंचाने के लिए गोपालपुर गांव गया था. जिसे पहंुचा कर मनीष जब रविवार को वापस लौटा तो उसकी पत्नी से वाद-विवाद हो गया. जिससे आक्रोशित होकर उसकी पत्नी एक कमरे में बंद होकर अपने शरीर में आग लगा लिया. कमरे में से धुआं निकलता देख मनीष किसी प्रकार उस कमरे में गया और उसे बचाने का प्रयास करने में जख्मी हो गया. परिजनों ने बताया कि घायला अवस्था में उसे अस्पताल लाया जहां उसकी गंभीर अवस्था को देख कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बबीता को पटना रेफर किया है.