दोहरे हमले के बाद कोपेनहेगन में अलर्ट
कोपेनहेगन : कोपेनहेगन में गोलीबारी की दोहरी घटनाओं के संदिग्ध हमलावर को मारने के बाद आज डेनमार्क की पुलिस ने छापेमारी अभियान आरंभ किया. पुलिस के अनुसार अधिकारियों की गोली से मारा गया व्यक्ति ही डेनमार्क की राजधानी में दो भयावह हमलों के लिए जिम्मेदार था. पेरिस में एक पत्रिका के दफ्तर पर हमलों के […]
कोपेनहेगन : कोपेनहेगन में गोलीबारी की दोहरी घटनाओं के संदिग्ध हमलावर को मारने के बाद आज डेनमार्क की पुलिस ने छापेमारी अभियान आरंभ किया. पुलिस के अनुसार अधिकारियों की गोली से मारा गया व्यक्ति ही डेनमार्क की राजधानी में दो भयावह हमलों के लिए जिम्मेदार था. पेरिस में एक पत्रिका के दफ्तर पर हमलों के कुछ ही दिन बाद हुई हत्याओं को डेनमार्क के प्रधानमंत्री हेले थोर्निंग-शिमिड ने आतंकवाद की कुटिल करतूत करार दिया.
एक प्रवक्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति को गोलीबारी में शामिल माना जा रहा था, उसने जब एक रेलवे स्टेशन पर पुलिस पर गोली चलाई तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कल इस्लाम और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के बारे में एक परिचर्चा के दौरान 55 वर्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इस परिचर्चा में पैगंबर मोहम्मद के विवादास्पद काटरूनों को बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट ने भाग लिया था.
कोपेनहेगन के मुख्य यहूदी उपासना गृह के बाहर आज तडके हुए दूसरे हमले में एक यहूदी व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये.