जानें पाक पर जीत के बाद गिल्ली क्‍यों नहीं ले सके MSD

मेलबर्न : भारत की हर जीत के बाद यादगार के तौर पर स्टम्प की गिल्लियां इकट्ठे करने की महेंद्र सिंह धौनी की आदत से सभी वाकिफ है लेकिन मौजूदा विश्व कप के दौरान वह ऐसा नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहे विश्व कप में एलईडी स्टम्प्स का इस्तेमाल किया गया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 4:41 PM

मेलबर्न : भारत की हर जीत के बाद यादगार के तौर पर स्टम्प की गिल्लियां इकट्ठे करने की महेंद्र सिंह धौनी की आदत से सभी वाकिफ है लेकिन मौजूदा विश्व कप के दौरान वह ऐसा नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहे विश्व कप में एलईडी स्टम्प्स का इस्तेमाल किया गया है और छूने या गिल्लियां हटने पर वे चमकने लगते हैं.

एडीलेड ओवल में पाकिस्तान पर जीत के बाद धौनी ने एक गिल्ली उठा ली लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर इयान गूल्ड ने उनसे कुछ बात की जिसके बाद गिल्ली फिर स्टम्प पर नजर आई. एलईडी स्टम्प का एक सेट करीब 24 लाख रुपये का आता है और गिल्ली की कीमत 50000 रुपये के करीब है. धौनी आईसीसी से आधिकारिक इजाजत लिये बिना ये गिल्लियां नहीं ले जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version