मुक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता की तबीयत बिगड़ी

प्रतिनिधि, खैराथाना क्षेत्र के पूर्णाखैरा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रकाश सिंह अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर परिजनों के पास पहुंच गये. लेकिन उनमें अभी भी भय व्याप्त हैं और वे अस्वस्थ हंै. उनके परिजनों ने बताया कि इनकी चिकित्सकीय जांच करवा कर स्लाइन दी जा रही है. सूत्रों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, खैराथाना क्षेत्र के पूर्णाखैरा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रकाश सिंह अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर परिजनों के पास पहुंच गये. लेकिन उनमें अभी भी भय व्याप्त हैं और वे अस्वस्थ हंै. उनके परिजनों ने बताया कि इनकी चिकित्सकीय जांच करवा कर स्लाइन दी जा रही है. सूत्रों की मानें तो जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रकाश सिंह का अपहरण खैरा-आमीन पथ के महादलित टोला के निकट लगभग 8 बजे रात्रि में अपहर्ताओं ने कर लिया था और उन्हें देर रात एक खलिहान में पैर-हाथ बांध कर सुला कर रखा गया. लगभग 2 बजे रात्रि में उन्हें बहियार होते हुए गिद्धेश्वर नहर पर लगी हुई टेंपो पर बैठा कर जंगल की तरफ ले गया. इन्हें रात भर चलाया गया और कुछ खाने को भी नहीं दिया गया. उनके मुंह में एक पत्थर का टुकड़ा रख दिया गया था. ताकि वे शोरगुल न कर सकें. 14 फरवरी को रात्रि में उन्हें मुक्त कर दिया. लेकिन उन्हें दिशा का ज्ञान नहीं होने के कारण भटकते रहे. 15 फरवरी को किसी प्रकार संध्या में अपने घर पहुंचे. फिरौती देने की मांग को लेकर पूछे जाने पर वे तथा उनके परिजन पूरी तरह से इंकार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version