नक्सली संदेह में एक व्यक्ति हिरासत में
खैरा . पुलिस ने सोमवार को नक्सली होने के संदेह में खैरा बाजार से गोली पंचायत के कसैया गांव निवासी दासो यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दासो यादव आधार कार्ड बनाने बाजार आया हुआ था. दासो यादव पर 2005 में भीमबांध में पुलिस पर हमला करने और गोली पंचायत में एक बूथ […]
खैरा . पुलिस ने सोमवार को नक्सली होने के संदेह में खैरा बाजार से गोली पंचायत के कसैया गांव निवासी दासो यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दासो यादव आधार कार्ड बनाने बाजार आया हुआ था. दासो यादव पर 2005 में भीमबांध में पुलिस पर हमला करने और गोली पंचायत में एक बूथ पर उपद्रव करने का आरोप था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.