महाशिवरात्रि : पशुपतिनाथ मंदिर में 10 लाख श्रद्धालु उमडेंगे

काठमांडो : प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भारत और नेपाल से कल महाशिवरात्रि के अवसर पर 10 लाख श्रद्धालुओं के उमडने की उम्मीद है. नेपाल और भारत के विभिन्न हिस्सों से साधु संत और नगा बाबा सहित हजारों श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं. यह मंदिर काठमांडो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:20 AM

काठमांडो : प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भारत और नेपाल से कल महाशिवरात्रि के अवसर पर 10 लाख श्रद्धालुओं के उमडने की उम्मीद है. नेपाल और भारत के विभिन्न हिस्सों से साधु संत और नगा बाबा सहित हजारों श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं. यह मंदिर काठमांडो में बागमती नद के तट पर स्थित है.

मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक पशुपति क्षेत्र ट्रस्ट ने 3,000 से अधिक स्वयंसेवी और 5,000 सुरक्षाकर्मी कानून व्यवस्था बहाल रखने तथा पूजा अर्चना की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन, नृत्य और अन्य धार्मिक गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर मुफ्त भोजन, ठहरने की व्यवस्था, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में कल 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिनमें पांच लाख लोग शिव लिंग के दर्शन करेंगे.

इस अवसर पर ब्रह्मची राज योग केंद्र ने श्रद्धालुओं के लिए एक बडा शिवलिंग भी स्थापित किया है. गौरतलब है कि पशुपतिनाथ मंदिर यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल है. यह दुनिया में शिव के महत्वपूर्ण मंदिरों में एक है. यह चौथी सदी का है.

Next Article

Exit mobile version