मालिक ने आठ साल की बच्ची का पैर का अंगूठा काट डाला

अमानवीय : गन्ना का पत्ता छीलने से इनकार करने पर दिया घटना को अंजाम खेत में काम करने से इनकार करने पर राइस मिल के मालिक द्वारा आठ साल की बच्ची के पैर का अंगूठा काट दिया गया. अंगूठा कटने के कारण बच्ची खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके पहले बच्ची की पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:05 AM

अमानवीय : गन्ना का पत्ता छीलने से इनकार करने पर दिया घटना को अंजाम

खेत में काम करने से इनकार करने पर राइस मिल के मालिक द्वारा आठ साल की बच्ची के पैर का अंगूठा काट दिया गया. अंगूठा कटने के कारण बच्ची खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके पहले बच्ची की पिटाई की गयी. यह देख उनके साथ के अन्य बच्चे वहां से भागने लगे. पीड़ित बच्ची का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. आरोपित खेत मालिक फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गोपालगंज : कुचायकोट थाने के हरदो मठिया गांव में खेत में गन्‍नों का पत्ता छीलने से इनकार करने पर दलित बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी और उसके पैर का अंगूठा काट दिया गया. पीड़ित बच्ची खेत में बेहोशी की हालत में मिली. परिजन उसे इलाज के लिए कुचायकोट पीएचसी में ले गये, जहां बच्ची की स्थिति को गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया जिसे शहर के निजी में कराया गया है. पीड़ित बच्ची रवींद्र राम की आठ वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी है.

परिजनों को आरोप है कि गांव की राइस मिल के मालिक बच्चों को बहला-फुसला कर गन्ना छिलवाने के लिए खेत में ले गये. खेत से सभी बच्चे भागने लगे. खुशबू ने भी काम करने से इनकार कर दिया और घर जाने लगी. इससे गुस्साये खेत मालिक ने लड़की को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो दाब से उसके पैर के अंगूठे को काट दिया. पीड़ित बच्ची खेत में बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना से बाद से आरोपित खेत मालिक गांव से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर कुचायकोट पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बच्ची के पैर से अलग था अंगूठा : चिकित्सक

डॉ शमीम परवेज ने बताया कि बच्ची के पैर से अंगूठा पूरी तरह अलग हो चुका था. ऑपरेशन के बाद भी अंगूठे को जोड़ पाना मुश्किल है. अधिक खून गिरने के कारण बच्ची की स्थिति गंभीर हो गयी थी. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है.

क्या कहते हैं एसपी

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है. दोषी जो भी होंगे उन पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी.

अनिल कुमार सिंह, एसपी

Next Article

Exit mobile version