Loading election data...

उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी परामर्श जारी

तोक्यो : उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद आज सुबह सुनामी का एक परामर्श जारी किया गया. मौसम संबंधी एजेंसी ने बताया कि इवाते के तट पर कल सुबह स्थानीय समयानुसार करीब आठ बज कर तीस मिनट के आसपास एक मीटर तक उंची सुनामी लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:52 AM

तोक्यो : उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद आज सुबह सुनामी का एक परामर्श जारी किया गया. मौसम संबंधी एजेंसी ने बताया कि इवाते के तट पर कल सुबह स्थानीय समयानुसार करीब आठ बज कर तीस मिनट के आसपास एक मीटर तक उंची सुनामी लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया था.

एजेंसी के अनुसार, सुबह आठ बज कर छह मिनट पर भूकंप इवाते के मियाको से करीब 210 किमी पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर आया. सुनामी का परामर्श तटीय हिस्से के जिन बडे इलाकों के लिए जारी किया गया है वहां वर्ष 2011 में भूकंप और सुनामी की वजह से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा परमाणु हादसा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version