तोक्यो : समुद्र के भीतर जबरदस्त भूकंप आने के कारण उत्तरी जापान में आज मामूली सुनामी आयी. इसी क्षेत्र में 2011 में भीषण सुनामी आने के कारण भारी तबाही हुयी थी. पूर्वी इवाते प्रांत में पूर्वान्ह नौ बजकर सात मिनट पर 20 सेंटीमीटर की लहरें रिकॉर्ड की गयीं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी :जेएमए: ने एक मीटर उंची सुनामी लहरें उठने की आशंका जतायी थी.एजेंसी ने चेताया है कि कुजी में लहरें उठ रही हैं. बहरहाल, इनका वेग अधिक होने की आशंका नहीं है. इवाते प्रांत के अन्य तटीय भागों में 10 सेंटीमीटर तक की लहरें रिकार्ड की गयीं. फिलहाल, किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
हवाई दृश्यों में तट के करीब समुद्री जल स्तर में कोई स्पष्ट बढोतरी नहीं दिखी. इलाके में बंदरगाह में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. यहां पर प्रसारक एनएचके ने स्थायी रुप से कैमरे लगा रखे हैं. एजेंसी के अनुसार, सुबह आठ बज कर छह मिनट पर भूकंप इवाते के मियाको से करीब 210 किमी पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर आया.एक अधिकारी ने तोक्यो संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2011 के भूकंप के मद्देनजर भूवैज्ञानिक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एनएचके की खबर के मुताबिक, इवाते में स्थानीय अधिकारियों ने 19,000 से ज्यादा लोगों को वहां से निकालने का परामर्श जारी किया.
सुनामी का परामर्श तटीय हिस्से के जिन बडे इलाकों के लिए जारी किया गया वहां वर्ष 2011 में भूकंप और सुनामी की वजह से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा परमाणु हादसा हुआ था.