Loading election data...

वाशिंगटन में मंदिर पर हमला, दीवार पर लिखा ”गेट आउट”

वाशिंगटन : वाशिंगटन में एक मंदिर पर हमले के बाद उसकी दीवार पर नफरत फैलाने वाला संदेश लिख दिया गया जिससे इलाके में रहने वाला समुदाय स्तब्ध है. अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के वाशिंगटन में एक बड़े हिंदू मंदिर में अज्ञात हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:23 AM

वाशिंगटन : वाशिंगटन में एक मंदिर पर हमले के बाद उसकी दीवार पर नफरत फैलाने वाला संदेश लिख दिया गया जिससे इलाके में रहने वाला समुदाय स्तब्ध है. अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के वाशिंगटन में एक बड़े हिंदू मंदिर में अज्ञात हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद वहां रह रहे हिंदूओं के प्रति सांकेतिक रूप से अपने गुस्से का इजहार करते हुए दीवार पर पेंट से ‘गेट आउट’ लिख दिया. मंदिर में बने स्वात्विक पर भी स्प्रे किया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. यूएस में रह रहे हिंदू समुदाय ने इससे भारतीयता पर हमला बताते हुए घटना की निंदा की है.

स्नोहोमिश काउंटी के शेरिफ का विभाग इस मामले की जांच एक द्वेषपूर्ण उत्पीडन की घटना के तौर पर कर रहा है. कल काउंटी के शीर्ष अधिकारियों ने मंदिर का दौरा किया. हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र, बोथेल, वाशिंगटन के न्यास बोर्ड के अध्यक्ष नित्य निरंजन ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘इस तरह की चीज अमेरिका में नहीं होनी चाहिए। किसी को निकल जाने के लिए कहने वाले आप कौन होते हैं? यह प्रवासियों का देश है.’’

आज मंदिर में महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. निरंजन ने बताया कि कुछ साल पहले मंदिर की बाहरी दीवार पर किसी ने स्प्रे कर दिया था लेकिन इस घटना को कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के संज्ञान में इसलिए नहीं लाया गया क्योंकि वहां कुछ भी लिखा नहीं गया था.

Next Article

Exit mobile version