डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों की बैठक

जमुई . बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार के प्रति ऑपरेटरों के हितों की अनदेखी करने पर नाराजगी व्यक्त की. संघ के जिलाध्यक्ष द्विजेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी ऑपरेटर सरकारी कार्यालयों में समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:03 PM

जमुई . बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार के प्रति ऑपरेटरों के हितों की अनदेखी करने पर नाराजगी व्यक्त की. संघ के जिलाध्यक्ष द्विजेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी ऑपरेटर सरकारी कार्यालयों में समय व स्वास्थ्य का परवाह न करते हुए दिन-रात एक करके अपने कार्यों का निबटारा करने में लगे रहते हैं. फिर भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है और इतनी महंगाई में हमें कम वेतन मिल रहा है. जिससे भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है. संघ के महासचिव विवेक कुमार ने कहा कि सरकार यदि हमारी पांच सूत्री मांगों को नहीं मानती है तो 20 फरवरी के बाद राज्य स्तरीय आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर अमित कुमार, धु्रव कुमार, सुभाष कुमार, संतोष कुमार, सोनल कुमारी, रौशन कुमार, विरेंद्र कुमार, गौतम कुमार, रामनाथ कुमार, अविनाश कुमार समेत ऑपरेटर संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version