विशेष ग्राम सभा का आयोजन

अलीगंज . प्रखंड के कैथा पंचायत भवन में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने को ले कर समाजिक अंकेक्षण अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों को मनरेगा में किए गए कार्य, जॉब कार्ड के संबंध में विशेष रुप से जानकारी दी गयी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:03 PM

अलीगंज . प्रखंड के कैथा पंचायत भवन में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने को ले कर समाजिक अंकेक्षण अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों को मनरेगा में किए गए कार्य, जॉब कार्ड के संबंध में विशेष रुप से जानकारी दी गयी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हर हाथ में काम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम, कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, सरिता कुमारी, बी आर पी संतोष कुमार सुमन, संजय कुमार, सुबोध कुमार सिंह, बालेश्वर प्रसाद, मनरेगा तनीय अभियंता सुनील सिंह, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, रोजगार सेवक संजय कुमार, अवर निरीक्षक शिवजंग सिंह, मुखिया पवन सिंह, जितेन्द्र सिंह के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौतअलीगंज . प्रखंड के कैथा मोड़ के समीप मंगलवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धमौल निवासी मो. जमाल अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र मो मिस्टर साइकिल से अपना घर कैथा जा रहा था.तभी उक्त मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर वाहन के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पा कर पहुंची चन्द्रदीप पुलिस शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद चालक वाहन ले कर भागने में सफल रहा है.

Next Article

Exit mobile version