प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर
खैरा . स्थानीय बाजार स्थित रावणेश्वरनाथ मंदिर में आगामी 23 फरवरी को होने वाले भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा,सचिव ओम प्रकाश आर्य,उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा आदि ने […]
खैरा . स्थानीय बाजार स्थित रावणेश्वरनाथ मंदिर में आगामी 23 फरवरी को होने वाले भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा,सचिव ओम प्रकाश आर्य,उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा आदि ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को पूरे विधि-विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. इसके पूर्व 19 फरवरी को कलश शोभा यात्रा,20 फरवरी को निर्माण पूजन के अलावे अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 21 फरवरी को भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबन मेहता, जितेंद्र कुमार,कृष्ण प्रसाद,परमेश्वर पंडित समेत दर्जनों लोग दिन-रात एक करके लगे हुए हैं.