फलस्तीनियों के पथराव में घायल हुई बच्ची की मौत

यरुशलम : दो साल पहले फलस्तीनियों द्वारा एक कार पर पत्थर फेंके जाने से गंभीर रूप से घायल हुई चार वर्षीय इस्राइली बच्ची की कल मौत हो गई. पथराव के समय यह बच्ची अपनी मां के साथ कार से वेस्ट बैंक स्थित अपने घर जा रही थी. एडले बिटन की कल मौत हो गई. फेफडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 12:43 PM

यरुशलम : दो साल पहले फलस्तीनियों द्वारा एक कार पर पत्थर फेंके जाने से गंभीर रूप से घायल हुई चार वर्षीय इस्राइली बच्ची की कल मौत हो गई. पथराव के समय यह बच्ची अपनी मां के साथ कार से वेस्ट बैंक स्थित अपने घर जा रही थी. एडले बिटन की कल मौत हो गई. फेफडों में संक्रमण के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वर्ष 2013 में एडले अपनी मां एडवा के साथ वेस्ट बैंक स्थित अपने घर जा रही थी. कार उसकी मां चला रही थी. तभी फलस्तीनियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया जिसके कारण बच्ची घायल हो गई. एडवा ने बताया कि बच्ची को संक्रमण उसे लगी चोट के कारण हुआ था.

परिवार का उपचार कर रहे अरब चिकित्सक ने इस्राइली समाचार वेबसाइट वाईनेट को बताया कि वह बच्ची की मौत से बहुत दुखी और हतप्रभ हैं. इस घटना को ‘नफरत की कीमत’ करार देते हुए उन्होंने मिलजुलकर रहने का आह्वान किया. पथराव की इस घटना को लेकर कई फलस्तीनी किशोरों को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version