सिंगापुर के प्रधानमंत्री को मिली अस्पताल से छुट्टी
सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को प्रोस्टेट कैंसर के सफल आपरेशन के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जनवरी में पता चला था कि ली को प्रोस्टेट कैंसर है और उनका आपरेशन सिंगापुर जनरल अस्पताल में सोमवार को हुआ. ली का आपरेशन करने वाले प्रोफेसर क्रिस्टोफर चेंग ने कहा, ‘प्रधानमंत्री […]
सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को प्रोस्टेट कैंसर के सफल आपरेशन के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जनवरी में पता चला था कि ली को प्रोस्टेट कैंसर है और उनका आपरेशन सिंगापुर जनरल अस्पताल में सोमवार को हुआ.
ली का आपरेशन करने वाले प्रोफेसर क्रिस्टोफर चेंग ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की पैथोलोजी रिपोर्ट अच्छी है. रोग छोटा है, लेकिन खासा अहम है. हमें बहुत खुशी है कि हम समय पर इसका पता लगा पाए और हटा पाए. उन्हें पूरी तरह स्वस्थ हो जाना चाहिए.’
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, ली ने रेडियोलोजिस्टों, पैथोलोजिस्टों, डाक्टरों, नर्सों, फिजियोथेरापिस्टों और अन्य की योग्य, समर्पित और दयालु टीम का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनका इलाज किया.
यह दूसरा मौका है जब ली को कैंसर हुआ. इससे पहले 1992 के निदान के अनुसार उन्हें लिंफोमा था. इसके लिए उनकी कीमोथेरापी हुई थी.