पुलिस की तत्परता से सिमुलता एसबीआइ शाखा लुटने से बचा, दो युवक धराया
फोटो: 5 (थाना परिसर में गिरफ्तार युवक)सिमुलतला . एसएसबी जवानों की तत्परता से मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की शाखा लुटने से बचा. इस दौरान पुलिस ने लूट का प्रयास कर रहे दो युवक को बैंक परिसर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बैंक लुटने की योजना को लेकर […]
फोटो: 5 (थाना परिसर में गिरफ्तार युवक)सिमुलतला . एसएसबी जवानों की तत्परता से मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की शाखा लुटने से बचा. इस दौरान पुलिस ने लूट का प्रयास कर रहे दो युवक को बैंक परिसर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बैंक लुटने की योजना को लेकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिमुलतला का खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये थे. पुलिस के अनुसार एसएसबी के जवान रात्रि गश्ती कर रही थी. बाजार से गुजरते हुए जवानों को बैंक परिसर से कुछ तोड़े जाने की आहट सुनाई पड़ी. आनन-फानन में जवानों ने चारों तरफ से बैंक शाखा को घेर लिया और छानबीन के क्रम में बैंक परिसर में दो युवक को लोहे की खंती से खिड़की तोड़ते हुए देखा. तभी जवानों ने घेराबंदी कर करीब एक घंटा के बाद दोनों युवक को गिरफ्त में ले लिया. जिसका पहचान क्षेत्र के असहना निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र सुदामा यादव एवं इसी गांव के कारु मियां का पुत्र आरिफ मियां के रुप में की गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्घ थाना कांड संख्या 11/ 15 में प्राथमिकी दर्ज कर पूछ ताछ की जा रही है.