जमुई . जिले के चकाई प्रखंड के वामदह, बरमोरिया, बोंगी, घुटवे, रामचंद्रडीह, गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ, पूर्वी गुगुलडीह व सेवा, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा व लखनपुर, झाझा प्रखंड के बैजला, बलियाडीह, बाराजोर, बाराकोला व बोड़वा, खैरा प्रखंड के भिमाईन, विशनपुर, हरनी व जीत झिंगोई, लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया, सिकंदरा प्रखंड के मिरचा पाठकचक तथा सोनो प्रखंड के बाबूडीह, बलथर, छुछुनरिया, दहियारी, लखनकियारी, लालीलेबार, महेश्वरी व थम्हन पैक्स में बिहार निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार आगामी 9 व 10 मार्च को अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी समिति के चुनाव हेतु नामांकन लिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सतीश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 11 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 12 मार्च को नाम वापस लिया जायेगा तथा 20 मार्च को चुनाव कराया जायेगा.
तीस पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन नौ मार्च से
जमुई . जिले के चकाई प्रखंड के वामदह, बरमोरिया, बोंगी, घुटवे, रामचंद्रडीह, गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ, पूर्वी गुगुलडीह व सेवा, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा व लखनपुर, झाझा प्रखंड के बैजला, बलियाडीह, बाराजोर, बाराकोला व बोड़वा, खैरा प्रखंड के भिमाईन, विशनपुर, हरनी व जीत झिंगोई, लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया, सिकंदरा प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement